सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने खुरपका–मुंहपका बीमारी की रोकथाम के लिए 7वीं चरण के टीकाकरण अभियान का किया शुभारम्भ, MVU सचल पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने खुरपका–मुंहपका बीमारी की रोकथाम के लिए 7वीं चरण के टीकाकरण अभियान का किया शुभारम्भ, MVU सचल पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

  • टिहरी जनपद में खुरपका-मुंहपका रोग बचाव अभियान शुरू

टिहरी : जनपद टिहरी गढ़वाल में खुरपका–मुंहपका बीमारी की रोकथाम हेतु 7वीं चरण के टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ टिहरी गढ़वाल मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने MVU सचल पशु चिकित्सा वाहनों को टीकाकरण हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया और पशु चिकित्सा विभाग के समस्त उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं दी एवं प्रेरित किया कि जनपद से कोई पशु टीकाकरण से वंचित ना रहे।

इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ डी के शर्मा ने बताया कि वर्तमान में जनपद में 1,60,000 (एक लाख साठ हजार) बड़े गौवंशीय एवं महिशवंशीय पशु और लगभग 1,50,000, (एक लाख पचास हजार) भेड़ बकरियां है, जिनको 7वीं चरण के अंतर्गत टीकाकरण किया जाना है। जिसके लिए जनपद में 78 टीमे गठित की गयी है। इसके अंतर्गत समस्त पशुओं का टीकाकरण किया जाना है। जिसमे की निराश्रित पशु गौशालाओं में स्थित गौवंश का भी टीकाकरण किया जाना है।

कार्यक्रम में जनपद के जिला विकास अधिकारी मो. असलम, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी चम्बा डॉ. पीके सिंह, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी नई टिहरी डॉ. राजेश रतूड़ी, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी छाम डॉ. बी० के० तोमर, पशु चिकित्साधिकारी नकोट डॉ. अभिषेक, पशु चिकित्साधिकारी सचल डॉ शाहजहाँ, पशु चिकित्साधिकारी धारकोट डॉ. कोमल, डॉ. मोहम्मद आलिम, डॉ. मेघा भण्डारी एवं क्षेत्र के समस्त पशु प्रसार अधिकारी शामिल रहे।

Previous post

शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में फिर चमका एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह का नाम, केलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने जारी की सूची

Next post

सीडीपीओ सुलेखा सहगल ने किया आंगनवाड़ी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण, बच्चों की सक्रियता देख की कार्यकत्रियों की सराहना

Post Comment

You May Have Missed