टिहरी में जीर्ण-शीर्ण विद्यालय भवनों के पुनर्निर्माण के लिए वर्चुअल बैठक आयोजित, सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने क्षतिग्रस्त विद्यालय परिसम्पत्तियों के आकलन के दिए निर्देश

टिहरी में जीर्ण-शीर्ण विद्यालय भवनों के पुनर्निर्माण के लिए वर्चुअल बैठक आयोजित, सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने क्षतिग्रस्त विद्यालय परिसम्पत्तियों के आकलन के दिए निर्देश

  • “आपदा प्रभावित विद्यालयों के कक्षा-कक्ष निर्माण में तेजी लाने पर जोर”

टिहरी : आज शनिवार  06 सितम्बर, 2025 को जनपद टिहरी के मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में जनपद के आपदा से क्षतिग्रस्त एवं पुराने जीर्ण-शीर्ण विद्यालयों/कक्षा-कक्षों के निर्माण के संबंध में एक वर्चुअल बैठक आहूत की गई। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद के समस्त क्षतिग्रस्त शैक्षणिक परिसम्पत्तियों का शीघ्र आकलन कर आवश्यक प्रस्ताव तैयार किए जाए एवं अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विद्यालय भवनों की दयनीय स्थिति बच्चों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है, इसलिए कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

Previous post

भालू के आवागमन वाले मार्ग को किया चिन्हित, संवेदनशील क्षेत्रों में लगाए जा रहे हैं कैमरा ट्रैप, क्यूआरटी टीम गठित कर चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान

Next post

डीएम नितिका खण्डेलवाल के निर्देश पर मुनि की रेती ढालवाला में महिलाओं एवं बच्चों को पोषण किट वितरित

Post Comment

You May Have Missed