*सीडीओ ने लगाई फटकार, जारी किया कारण बताओ नोटिश*

*सीडीओ ने लगाई फटकार, जारी किया कारण बताओ नोटिश*

*सीडीओ ने लगाई फटकार, जारी किया कारण बताओ नोटिश*

गोपेश्वर।

विकासभवन सभागार में जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्र पोषित, वाहय सहायतित तथा 20 सूत्री कार्यक्रमों मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ने समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को अवमुक्त धनराशि का समय से शत प्रतिशत व्यय करने के निर्देश दिए। वहीं बीस सूत्रीय कार्यक्रम में डी श्रेणी में आने वाले विभागों को हिदायत देते हुए परफारमेंन्स सुधारने के निर्देश दिए और धीमी प्रगति को लेकर पीएमजीएसवाई के एक्शन को कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में अर्थ संख्या अधिकारी विनय जोशी ने बताया कि जिला सेक्टर में अवमुक्त धनराशि 2291.44लाख के सापेक्ष 60.24 प्रतिशत यानि 1380.25लाख व्यय तथा राज्य सेक्टर में अवमुक्त धनराशि 9396.26लाख के सापेक्ष 53.80 प्रतिशत यानि 5055.20लाख व्यय तथा केन्द्र पोषित में अवमुक्त धनराशि 18095.76लाख के सापेक्ष 89.76 प्रतिशत यानि 16243.57लाख व्यय हुआ है। इस मौके पर डीडीओ केके पन्त, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला सहित जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Previous post

*प्रकृति के साथ गहराई से जुड़ी रहती हैं पहाड़ों की संस्कृति मुख्यमंत्री सलाहकार बीडी सिंह*

Next post

*पीपलकोटी नगर पंचायत क्षेत्र के आपदा प्रभावितों ने कहा केदारनाथ व जोशीमठ आपदा के मानकों पर मुआवजा देने की मांग उठाई*

Post Comment

You May Have Missed