सीडीओ ने किया ग्रामीण आजीविका केंद्र हरलक का शुभारंभ

सीडीओ ने किया ग्रामीण आजीविका केंद्र हरलक का शुभारंभ

गोपेश्वर (चमोली)। मुख्य विकास अधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकासखण्ड दशोली के अन्तर्गत ईटीसी रौली ग्वाड-में हरियाली ग्रामीण आजीविका केन्द्र हरलक का शुभारम्भ किया। हरलक केन्द्र में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की ओर से सिलाई, कताई बुनाई, लैण्टाना से बने उत्पाद, फल प्रसंस्करण आदि आजीविका संवर्द्धन कार्य किये जायेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को स्थानीय उत्पादों को तैयार कर जैसे डेयरी, फल संस्करण, लैटाना फर्नीचर, सिलाई-बुनाई, मोटे अनाजों का विपणन लैमन ग्रास की खेती बेकार पड़ी भूमि पर करवाकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जायेगा। महिलाओं द्वारा तैयार किये गये उत्पादों को ऑनलाइन माध्यम से भी विपणन किया जायेगा। जिला विकास अधिकारी डा. महेश कुमार ने बताया कि केन्द्र में महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को विपणन के लिए हिलांस आउटलेट, कैनोपी एवं डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से विक्रय किया जायेगा। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी दशोली शिव सिंह भण्डारी, योगेश्वर जोशी जिला सहायक निबन्धक विजय काला मोहन नेगी, कलस्टर अध्यक्ष अंजली देवी  तथा स्वयं सहायता समूहों रौली ग्वाड, नैल कुड़ाव, देवर खडोरा कुजांउमैकोट गांवों की महिलाए उपस्थित रही।

Post Comment

You May Have Missed