*नाबालिग को भगाकर रचाई शादी, केस दर्ज*
*नाबालिग को भगाकर रचाई शादी, केस दर्ज*
रुद्रप्रयाग/जखोली।
जखोली में एक उन्नीस साल के युवक ने तेरह साल की नाबालिग को भगाकर शादी रचा ली है। शादी की फोटो प्रेमी युवक ने सोशल मीडिया पर डाल दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 3 फरवरी को युवक ने जनपद के एक गांव की 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली 13 साल की नाबालिग को भगाकर शादी कर दी। बताया जा रहा है कि प्रेमी 1 द्वारा शादी की फोटो सोशल मीडिया पर भी डाल दी। उधर, लड़की के परिजनों द्वारा 6 फरवरी को क्षेत्रीय पटवारी को शिकायत की है। पटवारी द्वारा 7 फरवरी को डीएम को मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरण करने के लिए भेजा। शुक्रवार को मामला रेगुलर पुलिस रुद्रप्रयाग के पास आया। पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है। साथ ही नाबालिग बच्ची का मेडिकल भी किया जा रहा। बताया गया है कि शनिवार को नाबालिग बच्ची व आरोपी को कोर्ट में पेश किया जायेगा।
Post Comment