*कार खाई में गिरी चालक गंभीर रूप से हुआ घायल,हायर सेंटर रेफर किया*
*कार खाई में गिरी चालक गंभीर रूप से हुआ घायल,हायर सेंटर रेफर किया*
गोपेश्वर।
चमोली-मंडल-ऊखीमठ हाईवे पर मंगलवार रात को एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। कार में चालक के अलावा कोई अन्य सवार नहीं था। थानाध्यक्ष राजेंद्र रौतेला ने बताया कि मंगलवार को देर शाम जयदीप सेमवाल (28) पुत्र दुर्गा प्रसाद, ग्राम मंडल अपनी कार से गोपेश्वर से मंडल की ओर जा रहा था। चाड़ा तोक के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। रात होने के कारण किसी को भी दुर्घटना की सूचना नहीं मिल पाई। बुधवार को सुबह करीब आठ बजे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गंभीर घायल चालक को 108 सेवा वाहन के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पाताल के डॉ. पंकज ने बताया कि घायल जयदीप के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
Post Comment