*नदी में गिरी कार, गर्भवती महिला समेत छह लोगों की मौत*

*नदी में गिरी कार, गर्भवती महिला समेत छह लोगों की मौत*

*नदी में गिरी कार, गर्भवती महिला समेत छह लोगों की मौत*

उत्तरकाशी/मोरी।

टिहरी जनपद के अगलाड़ पुल के समीप हुई कार दुर्घटना ने जहां एक दो साल के बच्चे से उसके माता-पिता छीन लिए, वहीं गर्भस्थ शिशु ने दुनिया में आने से पहले ही अपनी मां के साथ दम तोड़ दिया।

हादसे के शिकार परिवारों को तोड़कर रख दिया है। हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। मंगलवार को मोताड़ निवासी राजपाल (28) की अचानक तबीयत बिगड़ गई।

राजपाल की तबीयत बिगड़ने पर बड़ा भाई प्रताप उसे अपने चचेरे भाइयों विरेंद्र और विनोद सहित उनके रिश्तेदार मुन्ना के साथ पीएचसी मोरी ले आए, जहां डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। हायर सेंटर जाने से राजपाल ने अपनी गर्भवती पत्नी जशीला को भी गांव से मोरी बुला लिया।

राजपाल ने कहा कि जब हम देहरादून जा रहे हैं, तो पत्नी का अल्ट्रासाउंड भी करवा ले आएंगे। रु.भी लोग देर रात विनोद की कार से देहरादून के लिए रवाना हो गए।

पूर्व प्रधान महावीर सिंह राणा ने बताया कि मंगलवार देर रात और बुधवार दोपहर देहरादून के लिए रवाना लोगों से परिजनों का संपर्क नहीं हो पाया, तो उनकी इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर सर्च अभियान चलाया, तो अलगाड़ पुल के समीप यमुना नदी किनारे कार गिरी दिखी। इसी बीच सोशल मीडिया पर भी नैनबाग के समीप दुर्घटना की सूचना वायरल हुई, गांव में कोहराम मच गया। पूर गांव में मातम छा गया। राणा ने बताया कि प्रताप और राजपाल के माता-पिता की मौत भी बचपन में हो गई थी।

प्रताप की पत्नी के कंधों पर अब अपने तीन और राजपाल के एक दो साल के बच्चे की जिम्मेदारी आ गई है। प्रताप की पत्नी का रो- रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों का और रिश्तेदारों का घर में तांता लगा हुआ है, लेकिन रोते-बिलखत बच्चों को देखकर हर किसी द आंखें नम हैं।

Post Comment

You May Have Missed