कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों एवं आपदाग्रस्त क्षेत्रों के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक, पुनर्निर्माण और विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों एवं आपदाग्रस्त क्षेत्रों के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक, पुनर्निर्माण और विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

बागेश्वर : कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सोमवार को देर सायं जिला कार्यालय सभागार में आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों एवं आपदाग्रस्त क्षेत्रों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों प्राथमिकता और समयबद्धता से कार्य पूर्ण करने के साथ सरकारी धन के शत प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यों में समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी कार्य का प्रस्ताव बनाने पर विभाग स्वयं उसकी मॉनिटरिंग करे। उन्होंने साफ किया कि यदि कोई कार्य समय पर पूर्ण नहीं होते हैं, तो यह विभाग की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने जनता के प्रति अपनी जवाबदेही दोहराते हुए कहा कि किसी भी कार्य को लंबित न रखा जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।

विकास कार्यों के संबंध में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अधिशासी अभियंता जल निगम को मंडलसेरा पंपिंग योजना के साथ ही तरमोली पम्पिंग योजना को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलों व अन्य कार्यों को भी समय से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आपदा के कार्य उन्हीं जगहों पर हों, जहाँ वास्तविक रूप में आपदा आई हो, और अधिकारियों को जनहित के कार्यों को नजरअंदाज न करने की हिदायत दी। उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने और जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने को कहा।

बैठक में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों एवं आपदाग्रस्त क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, विधायक पार्वती दास, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रभा गढ़िया, पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोड़के, डीएफओ आदित्य रत्न, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Previous post

भारत ने जी-20 डीआरआर बैठक में दिखाई नेतृत्व क्षमता, साझा भविष्य में आपदा जोखिम न्यूनीकरण को बताया सामूहिक निवेश

Next post

नुमाइशखेत से गूंजी आत्मनिर्भरता की धुन : सहकारिता मेले में मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बांटी विकास की सौगातें! 24 काश्तकारों को मिले 30 लाख के ब्याज रहित ऋण, माइक्रो एटीएम से डिजिटल क्रांति का आगाज़!

Post Comment

You May Have Missed