कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र सरखेत और घंतूकासेरा का किया स्थलीय निरीक्षण

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र सरखेत और घंतूकासेरा का किया स्थलीय निरीक्षण

देहरादून । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मसूरी विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों सरखेत और घंतूकासेरा का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को विस्तार से जाना और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

मंत्री जोशी ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और किसी को भी कठिनाई नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निर्देशित किया कि पुनर्निर्माण और राहत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में जल्द सामान्य स्थिति बहाल हो सके। कैबिनेट मंत्री ने आपदा प्रभावित परिवारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार तेजी से राहत और पुनर्वास कार्य कर रही है, और जो भी सहायता आवश्यक होगी, वह शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, अनुज कौशल, विनोद कैंतुरा, कविता सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Previous post

गोपनाथ रामकथा में मोरारी बापू का संदेश – सनातन धर्म और मंदिर संस्कृति का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी

Next post

राहु मंदिर पैठाणी के जीर्णोद्धार एवं मास्टरप्लान को लेकर बैठक आयोजित, गढ़वाली स्थापत्य शैली में सजेगा मंदिर परिसर

Post Comment

You May Have Missed