भारी बारिश में भी धरने पर डटे हैं हटाए गए BSNL ठेका कर्मचारी

भारी बारिश में भी धरने पर डटे हैं हटाए गए BSNL ठेका कर्मचारी

नई टिहरी : BSNL CCWF टिहरी, उत्तरकाशी, बड़को व घनसाली से जुड़े श्रमिकों का धरना तीसरे दिन भी नई टिहरी स्थित उपमहाप्रबंधक दूरसंचार कार्यालय के मुख्य गेट पर जारी रहा। धरना दे रहे श्रमिकों ने हटाए गए श्रमिकों की शीघ्र बहाली की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि फरवरी 2025 से प्रारंभ हुई अपकीप निविदा में कार्यरत श्रमिकों को श्रम कानूनों के अनुसार समय पर न्यूनतम वेतन, ईपीएफ और ईएसआई जैसी सामाजिक सुरक्षा सुविधाएं नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाएं।

श्रमिक नेताओं ने आरोप लगाया कि क्लस्टर निविदाओं में श्रमिकों को अल्प वेतन दिया जा रहा है और उन्हें ईपीएफ-ईएसआई जैसे अधिकारों से वंचित रखा गया है। उन्होंने ठेकेदारों पर श्रमिकों के शोषण और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Post Comment

You May Have Missed