जुम्मा के पास टूटे पुल पर बीआरओ ने बनाया अस्थायी पुल, वाहनों की आवाजाही शुरूः देखें विडियो

जुम्मा के पास टूटे पुल पर बीआरओ ने बनाया अस्थायी पुल, वाहनों की आवाजाही शुरूः देखें विडियो

गोपेश्वर (चमोली)। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र नीती घाटी के जुम्मा के पास ग्लेशियर टूटने के कारण जुम्मा नदी पर बने पुल के बह जाने बाद अवरूद्ध यातायात व्यवस्था को बीआरओ ने दुरस्थ कर लिया है। इस स्थान पर अस्थाई पुल बना कर शनिवार से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है।
गौरतबल है कि चमोली जिले के नीती घाटी के जोशीमठ-मलारी राजमार्ग पर 10 जुलाई की रात्रि को जुम्मा में मोटर पुल ग्लेषियर आने के कारण बह गया था। यहां पर बीआरओ की ओर से अथक प्रयास के पास शनिवार को अस्थायी पुल बनाकर वाहनो की आवाजाही शुरू कर दी गई है जिससे क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों ने राहत की सांस ली। 

Post Comment

You May Have Missed