बीकेटीसी अध्यक्ष ने सीता मंदिर के जीर्णोद्वार का लिया जायजा
गोपेश्वर (चमोली)। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी समेत पदाधिकारियों ने चांई स्थित सीता माता मंदिर में दर्शन कर मंदिर के जीर्णोद्धार तथा सौंदर्यीकरण का जायजा लिया।
’बीकेटीसी अध्यक्ष द्विवेदी ने बीकेटीसी के अधीन चाईं स्थित सीता माई मंदिर में पूजा अर्चना कर खुशहाली की मनौती मांगी। इस दौरान उन्होंने मंदिर जीर्णोद्धार, नवनिर्माण तथा सौंदर्यीकरण हेतु स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ में दर्शन कर मंदिर समिति कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। ज्योतिर्मठ में मंदिर कार्यालय, मंदिर परिसर, सीसीटीवी कक्ष, आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी स्थल का निरीक्षण कर कर्मचारी उपस्थित पंजिका की भी जांच की तथा उपस्थिति हेतु बायोमैट्रिक मशीन लगाने, मंदिर के सौंदर्यीकरण, सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती व विजय कप्रवाण तथा बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी/ कार्यपालक मजिस्ट्रेट विजय प्रसाद थपलियाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Post Comment