भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ.श्याम प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि

भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ.श्याम प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि

पोखरी (चमोली)। जिले के नगर पंचायत पोखरी में शुक्रवार को नगर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र राणा के नेतृत्व में देवस्थान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान दिवस पर उनको श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम के दौरान कार्यालय प्रभारी विनोद कनवासी ने कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर के लिए अपना बलिदान दिया जम्मू-कश्मीर के साथ भारत में एकता और अखंडता की भावना के लिए संघर्ष किया वर्तमान पीढ़ी के लिए हमेशा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रेरणा की स्रोत बने रहेंगे। गर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र राणा और नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा देश की एकता एवं अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी आजाद भारत के महान नेता थे। जिन्होंने एक निशान एक विधान तथा एक प्रधान का सपना देखा था। उसे पूरा करने में अपना संपूर्ण जीवन भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित कर दी थी। वे सदैव सबके प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। इस अवसर पर नगर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, नगर मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, डॉ. मातबर रावत, जितेंद्र सती, वत्सला सती, चम्पा सती, युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत, प्रदीप चैहान, रामेश्वर त्रिपाठी आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed