बैक्सिल गढवाल विश्वविद्यालय की स्थापना का बिल उत्तराखंड कैबिनेट में पास

बैक्सिल गढवाल विश्वविद्यालय की स्थापना का बिल उत्तराखंड कैबिनेट में पास

कोटद्वार : भगवंत एजुकेशन फाउण्डेशन द्वारा प्रस्तावित बैक्सिल गढवाल विश्वविद्यालय को उत्तराखण्ड कैबिनेट में पास किया गया। ग्रुप द्वारा राज्य में दूसरा विश्वविद्यालय खुलने पर भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा ने प्रसन्नता व्यक्त की। प्रो. राणा ने भगवंत ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह व वाइस चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिये गये अतुलनीय योगदान की सराहना की व बधाई देते हुए इसे ग्रुप के लिए बडी उपलब्धि बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि नया विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड में सफलता के नये-नये आयाम स्थापित करेगा। बैक्सिल गढवाल विश्वविद्यालय के अस्तित्व में आने के बाद भगवंत ग्रुप के द्वारा तीन विश्वविद्यालय जिनमें एक अजमेर राजस्थान व दो गढवाल मण्डल, उत्तराखण्ड राज्य में हो गये हैं। उपरोक्त के अतिरिक्त ग्रुप द्वारा दर्जन से अधिक संस्थानों, फार्मा कम्पनी व इण्डस्ट्रीज का संचालन किया जाता है।

Previous post

डीएम नितिका खण्डेलवाल की पहल पर टिहरी गढ़वाल में एआई से होगा सरकारी योजनाओं का मूल्यांकन, हिंदी-गढ़वाली में लाभार्थियों से अब सीधे बात करेंगे “AI कॉलर”

Next post

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम निर्णय, जानिए सभी फैसले विस्तार से..

Post Comment

You May Have Missed