बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : दो चरणों में मतदान, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 को आएंगे नतीजे

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : दो चरणों में मतदान, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली: भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। चुनाव दो चरणों में होंगे, पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को। मतगणना 14 नवंबर को होगी, जब परिणाम घोषित किए जाएंगे।

बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले इन चुनावों के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता (मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट) भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। चुनाव आयोग की टीम ने हाल ही में बिहार का दौरा कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की थी, जिसमें राजनीतिक दलों के साथ चर्चा भी शामिल थी। राज्य में करीब 7.42 करोड़ मतदाता हैं, जो इस चुनाव में अपना वोट डालेंगे।

Previous post

उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 का भव्य समापन, मुख्यमंत्री धामी ने विजेताओं को दी बधाई

Next post

कोटद्वार न्यूज़ के सम्पादक अवनीश अग्निहोत्री की मुहिम लाई रंग, सूचना आयोग ने PTA गठन को लेकर दिए निर्देश, शिक्षा विभाग ने अब पूरे प्रदेश के विद्यालयों के लिए जारी किया ये आदेश …

Post Comment

You May Have Missed