जीएसटी चोरी पर बड़ी कार्रवाई, मुख्यमंत्री धामी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत राज्य कर विभाग ने पटाखा व्यापारियों पर कसी नकेल, मौके पर वसूले ₹13 लाख
हल्द्वानी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत राज्य कर विभाग ने त्योहारी सीजन में जीएसटी चोरी पर नकेल कसने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। राज्य कर आयुक्त सोनिका के निर्देशों के क्रम में अपर आयुक्त राकेश वर्मा (कुमाऊं जोन, रुद्रपुर) और संयुक्त आयुक्त (एस आईबी / प्रवर्तन) संयुक्त आयुक्त रोशन लाल के नेतृत्व में गठित दो विशेष टीमों ने हल्द्वानी के पटाखा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर गहन छापेमारी की। कार्रवाई में भारी अनियमितताएं सामने आई और मौके पर ही व्यापारियों से 13 लाख रुपये का राजस्व जमा कराया गया।
दोनों टीमों ने एक साथ की कार्रवाई
संयुक्त आयुक्त (विभागीय अनुसंधान /प्रवर्तन) रोशन लाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दो प्रमुख फर्मों की जांच की। जांच के दौरान टीमों ने व्यापारियों के खरीद-बिक्री के रिकॉर्ड, स्टॉक और जीएसटी इनवॉइस की जांच की। जांच में भारी अनियमितताएं और कर चोरी के संकेत पाए गए।
फर्मों के दस्तावेज़ों और वास्तविक स्टॉक में स्पष्ट अंतर मिलने पर विभागीय अधिकारियों ने मौके पर ही टैक्स की वसूली की। परिणामस्वरूप दोनों प्रतिष्ठानों से कुल ₹ 13 लाख का राजस्व तत्काल जमा कराया गया। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि संबंधित फर्मों की वित्तीय गतिविधियों की आगे विस्तृत जांच की जाएगी और आवश्यकतानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
10 से ज्यादा अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
इस व्यापक अभियान में राज्य कर विभाग के 10 से अधिक अधिकारी शामिल रहे। इनमें डिप्टी कमिश्नर हेमलता शुक्ला, असिस्टेंट कमिश्नर दीपक कुमार, हितेश पंत, सूरज सिंह, उज्जवल डालाकोटी, राज्य कर अधिकारी प्रशांत शुक्ला, आरुषि, आकाश, राम रहेश, तनुजा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
विभाग का कड़ा संदेशः “त्योहारों में व्यापार की आड़ में कर चोरी बर्दाश्त नहीं”
संयुक्त आयुक्त रोशन लाल ने कहा कि त्योहारी सीजन में व्यापारिक गतिविधियों की आड़ में टैक्स चोरी करने वालों पर विभाग सख्त नजर रखेगा। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत हर व्यापारी को पारदर्शी और वैधानिक व्यापार करना होगा। कर चोरी करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।”
आगे और सघन जांच की तैयारी
विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में हल्द्वानी में त्योहारी कारोबारियों की स्टॉक और जीएसटी रिटर्न की गहन जांच की जाएगी। राज्य कर विभाग ने सभी व्यापारियों को आगाह किया है कि वे समय पर जीएसटी दाखिल करें और सही व्यापारिक विवरण दें, अन्यथा भारी जुर्माने और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
Post Comment