भीम आर्मी एकता मिशन व कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने उठायी पंकज हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

भीम आर्मी एकता मिशन व कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने उठायी पंकज हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

हरिद्वार। भीम आर्मी एकता मिशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के प्रदेश महासचिव गीताराम जायसवाल ने सरकार ने सरकार से मांग की है कि हरिद्वार के पंकज की हत्याकांड की सीबीआई जांच की जाए ताकि दोषियों को सजा मिल सके।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्तराखंड में नही बल्कि समूचे देश भारत में अनुसूचित जाति के साथ भेदभाव एवं अत्त्याचार किए जा रहे हैं यह बहुत शर्मनाक हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हरिद्वार के बेलड़ा गांव में एक दलित समाज के युवक को दिनदहाड़े सोची समझी साजिश के तहत मौत के घाट उतार दिया गया। जो कि दलित समुदाय के साथ अत्याचार की पराकाष्टा को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी एकता मिशन इसकी हत्याकांड की सीबीआई से निष्पक्ष जांच की मांग करती है। साथ ही दलित समाज के सभी लोगों से अपील करते हैं कि क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाए रखे जिससे क्षेत्र का माहौल खराब न हो। उन्होंने यह भी आरोप लगया कि भाजपा के शासन काल दलितों के साथ बहुत ज्यादा अत्याचार किए जा रहे हैं कहीं इनको मंदिरो में प्रवेश नही करने दिया जाता है तो कहीं इनको अच्छे कपड़े पहनने पर पिटाई कर दी जाती हैं। साथ ही इनको शिक्षा से वंचित रखने का प्रयास किया जा रहा है और इनको हिन्दू मुस्लिम करके लड़ाया जा रहा है। जायसवाल ने कहा कि अगर दलित समाज के लोग भी हिन्दू हैं तो फिर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं को क्यो तोड़ा जा रहा है। अगर हम हिन्दू हैं तो हमकों समानता का अधिकार क्यांे नही दिया जाता है हमसे भेदभाव क्यों किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दलितों के साथ जितने भी वादे किए हैं वह उन खरी नहीं उतर पाई है चाहे पुरोला का मामला सामने आया हो या बेलड़ा हरिद्वार का मामला सामने आ रहा है इन सभी मामलों में भीम आर्मी एकता मिशन निष्पक्ष जांच करने की मांग करती है और शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील करती है

Post Comment

You May Have Missed