भालू के आवागमन वाले मार्ग को किया चिन्हित, संवेदनशील क्षेत्रों में लगाए जा रहे हैं कैमरा ट्रैप, क्यूआरटी टीम गठित कर चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान

भालू के आवागमन वाले मार्ग को किया चिन्हित, संवेदनशील क्षेत्रों में लगाए जा रहे हैं कैमरा ट्रैप, क्यूआरटी टीम गठित कर चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान

रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के उत्तरी जखोली रेंज के अंतर्गत भुनालगांव, बक्सीर बांगर में भालू द्वारा बुरांशी देवी, पत्नी स्व. मदन सिंह, ग्राम भुनालगांव, उम्र 70 वर्ष एवं शशि देवी पत्नी कुंवर सिंह ग्राम भुनालगांव, उम्र 52 वर्ष को घायल किया गया। ग्रामीणों द्वारा वन क्षेत्राधिकारी उत्तरी जखोली सुरेन्द्र सिंह को उक्त घटना की जानकारी दी गयी।
प्रभागीय वनाधिकारी रजत सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा भालू संवेदनशील क्षेत्रों में कैमरा ट्रैप लगाकर भालू के आवागमन मार्ग को चिन्हित किया जा रहा है। इसके साथ ही आम जनमानस को सतर्कता एवं सावधानी बरतने हेतु प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम गठित कर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आज घटित घटना के तुरंत बाद प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी जखोली द्वारा तत्काल घायल महिलाओं के रेस्क्यू हेतु क्यूआरटी टीम को भेजा एवं बक्सीर में स्थित मेडिकल टीम को मौके पर भेजा गया। प्राथमिक उपचार के उपरांत प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा जिला आपदा प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर दोनों घायल महिलाओं को हेलीकॉप्टर द्वारा एयरलिफ्ट कर अगस्त्यमुनि लाया गया तत्पश्चात एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में उपचार करवाया गया।




Previous post

धामी सरकार ने चार साल में दी 25 हजार सरकारी नौकरियां

Next post

टिहरी में जीर्ण-शीर्ण विद्यालय भवनों के पुनर्निर्माण के लिए वर्चुअल बैठक आयोजित, सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने क्षतिग्रस्त विद्यालय परिसम्पत्तियों के आकलन के दिए निर्देश

Post Comment

You May Have Missed