बैंक और विभाग समन्वय से करें काम, लंबित ऋण आवेदनों का करें जल्द निपटारा – डीएम स्वाति एस. भदौरिया

बैंक और विभाग समन्वय से करें काम, लंबित ऋण आवेदनों का करें जल्द निपटारा – डीएम स्वाति एस. भदौरिया

  • जिलाधिकारी ने बैंकर्स मीटिंग में योजनाओं की प्रगति को दी प्राथमिकता

पौड़ी : जिला सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय बैंकर्स पुनरीक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होंने बैंकों को प्राथमिक क्षेत्र ऋण के लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों व बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि ऋण वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने के लिए ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयोजित रोस्टरवार शिविरों में बैंक अवश्य प्रतिभाग करें। पशुधन व ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे जमीनी स्तर पर जाकर किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी दें।

जिलाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि बैंक और रेखीय विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के लिए हॉटस्पॉट क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां विशेष फोकस किया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की प्रगति पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इसमें तेजी लाना आवश्यक है। उन्होंने बैंकों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत ऋण अस्वीकृत करने के कारणों से समूहों को स्पष्ट रूप से अवगत कराएं तथा उनका विश्लेषण करें।

बैठक में जिलाधिकारी ने बैंकर्स के मुद्दे व सुझाव भी सुने। उन्होंने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को व्यावसायिक व गैर-पारंपरिक रोजगार के प्रशिक्षण प्रदान करें, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। आरसेटी द्वारा महिला समूहों को दिए जा रहे प्रशिक्षणों की भी जानकारी बैठक में साझा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, लीड बैंक अधिकारी मीनाक्षी शुक्ला, आरबीआई मैनेजर भरत राज आनंद, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी विशाल शर्मा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, डीडीएम नाबार्ड शशांक शर्मा, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, एडी एमएसई उपासना सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous post

डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने रांसी एवं कंडोलिया स्टेडियम का किया निरीक्षण, जूडो व बॉलीवॉल की कोचिंग शुरु कराने के दिए निर्देश

Next post

SBI का वित्तीय समावेशन महा-अभियान, डिजिटल फ्रॉड से बचाव और खातों में नामांकन की समझाई अहमियत, ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ

Post Comment

You May Have Missed