बाल भारती स्कूल ने जीती शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता

बाल भारती स्कूल ने जीती शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता

कोटद्वार । बारहवीं शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता बाल भारती स्कूल ने जीत ली है। मंगलवार दोपहर बाद खेले गए फाइनल में बाल भारती स्कूल ने एमकेवीएन स्कूल को 2-1 से हराया। शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति संस्था की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि गिरिराज सिंह रावत एवं प्रकाश कोठारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। तत्पश्चात खेले गए मैच के पहले हाफ के 25वें मिनट में बाल भारती स्कूल के खिलाड़ी ने 20 गज की दूरी से गोल कर टीम को बढ़त दिला दी, दूसरे हाफ में एमकेवीएन के खिलाड़ी ने पेनल्टी के जरिये गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद दोनों ही टीमों ने गोल करने का भरसक प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। इसके बाद अतिरिक्त समय में बाल भारती के शिव कुमार ने निर्णायक गोल कर बाल भारती को प्रतियोगिता का दूसरी बार चैंपियन बना दिया। इस मौके पर सर्वाधिक गोल करने वाले ओम रावत को गोल्डन बूट, आयुष बिष्ट को गोल्डन ग्लव्स, दिव्यांशु नेगी को गोल्डन बॉल सम्मान से नवाजा गया।

Post Comment

You May Have Missed