बदरीनाथ हाइवे पांच घंटे रहा अवरूद्ध, खुलने पर यात्रियों ने ली राहत की सांस

बदरीनाथ हाइवे पांच घंटे रहा अवरूद्ध, खुलने पर यात्रियों ने ली राहत की सांस

गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाइवे शुक्रवार की सुबह से एक बार फिर से छिनका के पास पहाड़ी से भारी मलवा आने के कारण अवरूद्ध हो गया था। जिससे यहां पर बदरीनाथ धाम से आने और जाने वाले तीर्थ यात्रियों के वाहन फंसे हुई है। भारी मशक्कत के बाद साढे ग्यारह बजे के आसपास इसे खोला जा सका। जिससे बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

आपदा परिचालन केंद्र और वर्चुअल थाने से मिली जानकारी के अनुसार बदरीनाथ हाइवे छिनका के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलवा आने के कारण सुबह साढे छह बजे के आसपास अवरूद्ध हो गया था। जिसके कारण यहां पर सड़क के दोनों ओर यात्रियों समेत स्थानीय लोगों के वाहन फंस गये थे। पांच घंटे के भारी मशक्तत के बाद साढे ग्यारह बजे के आसपास मार्ग को खोला गया। जिसके बाद यहां फंसे पर्यटकों के साथ यात्रियों के वाहन अपने गतंव्य स्थानों को रवाना हुए। 

Post Comment

You May Have Missed