20 घंटे की भारी मशक्कत के बाद खुला बदरीनाथ हाईवे
गुरूवार को छिनका के पास पहाड़ी से मलवा आने से हो गया था अवरूद्ध
गोपेश्वर (चमोली)। जिले के छिनका के पास अवरूद्ध बदरीनाथ हाइवे 20 घंटे की भारी मशक्कत के बाद शुक्रवार की तड़के सुचारू हो गया है। हाइवे खुलने से यहां फंसे तीर्थ यात्रियों ने राहत की सांस ली। मार्ग खुलते ही पुलिस और प्रशासन की ओर से वाहनों को उनके गंतव्य स्थानों की ओर भेजा गया।
गौरतलब है कि गुरूवार की सुबह साढे नौ बजे के आसपास बदरीनाथ हाइवे छिनका के पास पहाड़ी से भारी मलवा और बोल्डर आने के कारण अवरूद्ध हो गया था। जिससे यहां पर सैकड़ों की तादात में यात्रियों के वाहन हाइवे के दोनों ओर फंस गये थे। हालांकि प्रशासन की ओर से हाइवे के बंद होते ही यात्रियों के वाहनों को कर्णप्रयाग, गौचर सहित अन्य स्थानों पर ही रोक दिया गया था ताकि यात्रियों को असुविधा न हो। इसके बावजूद जो वाहन यहां फंसे हुए थे उनके यात्रियों को पुलिस और प्रशासन की ओर से खाने पीने की सामग्री उपलब्ध करवायी जा रही थी साथ ही रात्रि में रहने की व्यवस्था भी की गई। शुक्रवार तड़के ही हाइवे खुलने के बाद यहां फंसे वाहनों को उनके गंतव्य स्थानों पर भेजा गया।
Post Comment