बदरीनाथ हाईवे पांच स्थानों पर मलवा आने से बाधित, 40 से अधिक लिंक मोटर मार्ग भी बाधित

बदरीनाथ हाईवे पांच स्थानों पर मलवा आने से बाधित, 40 से अधिक लिंक मोटर मार्ग भी बाधित

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में शनिवार की रात्रि को हुई भारी वर्षा के कारण बदरीनाथ हाईवे पांच स्थानों पर बाधित हो गया है, वहीं जनपद की 40 से अधिक लिंक मोटर मार्ग अवरूद्ध चल रहे जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित चल रही है। बदरीनाथ हाईवे को सुचारू करने के लिए एनएच की ओर से मजदूरों और मशीनों के जरिए खोलने का कार्य सुचारू है।
आपदा परिचालन केंद्र चमोली से मिली जानकारी के अनुसार बदरीनाथ हाईवे शनिवार की रात्रि को हुई भारी वर्षा के कारण पांच स्थानों पर बाधित हो गया है। जिसमें पीपलकोटी, पागलनाला, टंगणी, हेलंग और मरवाडी पुल के समीप पहाड़ी से मलवा और बोल्डर आने के कारण बाधित हो गये है। हालांकि एनएच की ओर से हाईवे को सुचारू करने के लिए कार्य गतिमान है।
इधर प्रधान संगठन के जोशीमठ के ब्लाॅक अध्यक्ष अनूप नेगी ने बताया कि उर्गम-हेलंग मोटर मार्ग कई स्थानों पर बाधित चल रहा है। उनका आरोप है कि यूजेबीएनएल परियोजना की नहर में पानी के रिसाव के कारण मोटर मार्ग का यह हाल हुआ है। वहीं सड़क मार्ग पर नालियों का निर्माण न होने से सड़क मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। इसी तरह जिले की 40 से अधिक लिंक मोटर मार्ग बाधित चल रहे है।
आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार बाधित लिंक मोटर मार्गों को खोलने का कार्य भी संबंधित विभागों की ओर से किया जा रहा है। जल्द ही सभी मार्गों को खोल दिया जाएगा।

Post Comment

You May Have Missed