अजब गजब खेल : पहले छात्र पास फिर दिखाया फेल
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुखयालय के महाविद्यालय गोपेश्वर में छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद पास छात्र को फेल दिखाए जाने को लेकर छात्रों ने महाविद्यालय में हंगामा काटा।
गोपेश्वर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई। इसमें सोमवार से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होनी थी। नामांकन पत्रों की बिक्री होने से ठीक पहले एक रोचक मामला सामने आ गया। एनएसयूआई से जुडे छात्र नेता किशन बर्त्वाल जो कि छात्र संघ चुनाव में हिस्सा लेने के लिए नामांकन पत्र खरीदना चाहते थे लेकिन जब छात्र नेता की अंक पत्र की आन लाइन जांच की गई तो उसमें वह फेल दिखाया गया है। इस पर महाविद्यालय में हंगामा हो गया। हंगामा इतना बढ़ गया कि महाविद्यालय प्रशासन को पुलिस मंगानी पड़ी। छात्रों के हंगामें में प्राचार्य एमपी नग्वाल के टेबल पर लगा शीशा टूट गया। इससे उनकी नाक पर चोट लग गई। किसी तरह पुलिस ने मामला संभाला और प्राचार्य का जिला चिकित्सालय में उपचार कराया गया।
छात्रों के विरोध को देखते हुए प्राचार्य नग्वाल तथा चुनाव प्रभारी ने श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय से वार्ता कर अग्रिम आदेशों तक छात्र संघ चुनाव स्थगित कर दिए। छात्र नेता किशन सिंह की उत्तर पुस्तिका परिणाम के मामले में विवि से दिशा-निर्देश मांगे गए हैं।
गौरतलब है कि छात्र नेता किशन बर्त्वाल एमए प्रथम वर्ष का छात्र है। इसे एनएसयूआई ने अपना प्रत्याशी बनाया है। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की ओर से किशन को बीए में पास दर्शाते हुए एमए में प्रवेश दिया गया है, लेकिन अचानक छात्रसंघ चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही कुछ ही मिनटों में उसे श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने अपने पोटर्ल पर किशन सिंह को अनुत्तीर्ण दिखा दिया। इसके बाद छात्रों ने प्राचार्य का घेराव किया। महाविद्यालय में हुए हंगामे के दौरान एबीवीपी और एनएसयूआई से जुड़े छात्र नेता एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। तनाव को देखते हुए महाविद्यालय में पुलिस बल तैनात किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एमपी नग्वाल ने कहा कि महाविद्यालय स्तर पर किसी को भी फेल या पास नहीं किया गया है। छात्र नेता किशन बर्त्वाल ने इस मामले में न्यायालय के शरण लेने की बात कही है। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूर्याप्रकाश पुरोहित, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष विपिन फस्वांण, नितिन नेगी, रोहन, अतुल, दिव्या, मानसी आदि शामिल रहे।
Post Comment