मंत्री और विधायक पर हमला, 01 किलोमीटर तक तक भागकर बचाई जान, बॉडीगार्ड सहित कई लोग घायल
पटना। बिहार के नालंदा जिले में एक दुखद घटना के बाद सियासी हंगामा खड़ा हो गया। तीन दिन पहले सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत के बाद शोक संतप्त परिवारों से मिलने पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय विधायक पर गुस्साए ग्रामीणों ने हमला कर दिया।
यह घटना हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव की है। जैसे ही मंत्री और विधायक अपनी संवेदना व्यक्त कर लौटने लगे, ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और मुआवजे की मांग करने लगे। ग्रामीण चाहते थे कि नेता कुछ देर और गांव में रुकें, लेकिन मंत्री ने अपने अगले कार्यक्रम का हवाला देते हुए जाने की बात कही।
यह सुनकर ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क दुर्घटना के दिन विधायक के कहने पर उन्होंने सड़क जाम हटा दिया था, लेकिन अब तक उन्हें कोई उचित मुआवजा नहीं मिला है। गुस्साए ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और पथराव शुरू कर दिया।
इस हमले से बचने के लिए मंत्री और विधायक को करीब एक किलोमीटर तक दौड़कर भागना पड़ा। हमले में मंत्री के अंगरक्षकों सहित कई लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ के सिर फट गए। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तत्काल भारी पुलिस बल को मौके पर भेजा गया, जिससे पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस फिलहाल आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश कर रही है।
Post Comment