उत्तराखंड के प्रतिष्ठित पुरस्कार 07वें टीचरर्स ऑफ़ द ईयर से सम्मानित हुए असिस्टैंट प्रोफेसर डॉ. भालचंद्र सिंह नेगी

उत्तराखंड के प्रतिष्ठित पुरस्कार 07वें टीचरर्स ऑफ़ द ईयर से सम्मानित हुए असिस्टैंट प्रोफेसर डॉ. भालचंद्र सिंह नेगी

देहरादून/चमोली : डॉक्टर भालचंद्र सिंह नेगी को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षिक  क्रियाकलापों के साथ-साथ उत्कृष्ट सामाजिक – आर्थिक पर्यावरणीय विषयों पर उत्कृष्ट शोध कार्यों  हेतु उत्तराखंड के प्रतिष्ठित पुरस्कार टीचर ऑफ द ईयर 2024 से सम्मानित किया गया।
उत्तराखंड राज्य का उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार, सातवें टीचर्स ऑफ़ द ईयर के पांचवी देहरादून अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी  महोत्सव  कार्यक्रम  में वीर  माधो सिंह भंडारी तकनीकी विश्वविद्यालय सुधु वाला देहरादून के- 7 हिमालय एजुकेटर सम्मिट में प्रदान किया गया । 23 नवंबर 2024 को डॉ. भालचंद्र सिंह नेगी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र किए गए  कार्यों में शैक्षिक गतिविधि तहत” गढ़वाल हिमालय के सांस्कृतिक परिवर्तनों में परिवहन एवं संचार साधनों की भूमिका” पर पुस्तक प्रकाशन  करने के साथ-साथ 20 से अधिक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र यूजीसी केयर लिस्ट जनरल में- उत्तराखंड की संस्कृति सामाजिक आर्थिक एवं पलायन आपदा एवं   पर्यावरण प्रबंधन पर अनेक शोध कार्य शोध पत्र -पत्रिकाओं में प्रकाशित कर चुके हैं। और 35 से अधिक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों संगोष्ठियों कार्यशालाओं में उत्तराखंड की हर समस्या व उसके समाधान विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं।
डॉ भालचंद्र सिंह नेगी को  वर्ष  2019-20 व 2020-21 मैं जनपद चमोली के जिलाधिकारी द्वारा भी उत्कृष्ट शोध कार्यों के साथ-साथ शैक्षिक गतिविधियों मैं उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र  प्रदान कर सम्मानित गया है। डॉ भालचंद्र सिंह  नेगी को वर्ष 2022- 23 में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर ओसवाल बुक एवं सामाजिक सोसाइटी द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से सर्वेक्षण कराकर भारत के 200 क्रेडिबल टीचरों में सम्मिलित करते हुए 5 सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस के अवसर पर क्रेडिबल टीचरस अवार्ड से सम्मानित,  गौरवनित किए गए।
गोपेश्वर महाविद्यालय में रहते हुए डॉक्टर नेगी ने  नमामि गंगे नोडल अधिकारी के रूप में गंगा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में उत्कृष्ट कार्य के साथ साथ महाविद्यालय के प्रेरणा कोचिंग सेंटर में नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए 36 छात्र छात्राओं ने जिला प्रशासन द्वारा संचालित प्रेरणा कोचिंग सेंटर से डॉक्टर नेगी के निर्देशन में राज्य और देश की विभिन्न सेवाओं में उत्कृष्ट पदों पर सेवा प्राप्त की है। आज डॉक्टर भालचंद्र सिंह नेगी को सातवें टीचरर्स ऑफ़ द ईयर 2024 का प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित होने पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय करण प्रयाग के समस्त महाविद्यालय परिवार ने खुशी जाहिर की है इसमें सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षक कर्मचारी में पुरस्कार मिलने पर डॉक्टर नेगी को हार्दिक बधाई दी है। और कहा कि महाविद्यालय इस पुरस्कार से अवश्य गौरवनित हुआ है।
डॉक्टर भालचंद्र सिंह नेगी को सातवां टीचरस  ऑफ  द ईयर 2024 का पुरस्कार प्राप्त होने पर कर्णप्रयाग क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं बुद्धिजीवियों एवं अधिकारियों ने  डॉक्टर नेगी को बधाई देकर एवं खुशी का इजहार किया है । इस प्रकार की पुरस्कारों से क्षेत्र की नौजवान छात्र-छात्राओं में भी  खुशी की लहर भी दिखाई देती है।
राजकीय महाविद्यालय करणप्रयाग के प्राचार्य प्रोफेसर वीएन खाली ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा डॉक्टर नेगी को मिलने वाला पुरस्कार महाविद्यालय के लिए एक प्रेरणा स्रोत के साथ-साथ महाविद्यालय करणप्रयाग  के लिए विशेष उपलब्धि भी बताया है और किसी क्रम में खुशी व्यक्त करने वालों में डॉक्टर अखिलेश कुकरेती, डॉ नीतराम, डॉ मानवेंद्र सिंह कंडारी, आरसी भट्ट, डॉ नरेंद्र पंगल, कीर्ति राम डंगवाल, हरीश रतूड़ी, स्वाति सुंदरियाल, रविंद्र डोगरा, मदन लाल शर्मा, डॉक्टर चंद्रा, तरुण कुमार आर्य। इसके अतिरिक्त गोपेश्वर महाविद्यालय से डॉ. एसएस रावत, डॉक्टर एमके उनियाल, डॉ एसपी उनियाल, डॉक्टर मनीष कुकरेती, राजकीय महाविद्यालय पोखरी से डॉ राजेश भट्ट, डॉक्टर संजीव जुयाल, डॉक्टर नंदकिशोर चमोला, राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर से डॉक्टर पंकज बहुगुणा, डॉक्टर डीएस मेहरा, डॉक्टर सुनैना रावत, प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी कोटद्वार महाविद्यालय से डॉ संदीप नेगी, डॉ अनुराग शर्मा आदि ने भी खुशी का इजहार करते हुए डॉक्टर नेगी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है 

Post Comment

You May Have Missed