*चीन सीमा पर गश्त के दौरान सेना के जवान का पांव फिसला, शहीद हुआ सैनिक*

*चीन सीमा पर गश्त के दौरान सेना के जवान का पांव फिसला, शहीद हुआ सैनिक*

*चीन सीमा पर गश्त के दौरान सेना के जवान का पांव फिसला, शहीद हुआ सैनिक*

जोशीमठ।

चीन सीमा क्षेत्र में ग्यालढुंग अग्रिम चौकी में तैनात जवान गश्त के दौरान पांव फिसलने से वीरगति को प्राप्त हो गया। सेना में तैनात 27 वर्षीय जवान शैलेंद्र सिंह, निवासी चिन्यालीसैंण उत्तरकाशी अपने अन्य जवानों के साथ गश्त पर था। बताया जा रहा है कि बर्फ में अचानक पांव फिसलने से जवान शहीद हुआ है। जोशीमठ के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंपा जा रहा है। जवान के शहीद होने की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया है। बुधवार को सैन्य सम्मान के साथ पैतृक घाट पर जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के कुमराड़ा गांव निवासी भारतीय सेना की गढ़वाल स्काउट में राइफलमैन शैलेंद्र सिंह कठैत के शहीद होने की सूचना सैन्य अधिकारियों ने उनके परिवार को फोन से दी। जिसके बाद से परिवार और गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि शैलेंद्र घर का इकलौता चिराग था। उसकी दो छोटी बहनें हैं। दो माह पहले ही पिता कृपाल सिंह कठैत के निधन पर वह घर आया था।

Previous post

*जल संरक्षण और संवर्धन के लिए योजना विमर्श* *मुख्य विकास अधिकारी ने दिये निर्देश*

Next post

*लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी बने उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्राधिकरण का उपाध्यक्ष,चमोली जिले के रहने वाले हैं लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र*

Post Comment

You May Have Missed