उत्तराखंड : आत्महत्या की धमकी का एक और VIDEO वायरल, देहरादून SSP ने लिया संज्ञान

उत्तराखंड : आत्महत्या की धमकी का एक और VIDEO वायरल, देहरादून SSP ने लिया संज्ञान

देहरादून। विक्रम सिंह राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने आत्महत्या की धमकी देते हुए आरोप लगाया है कि उनके साथ करीब 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है। लेकिन मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। विक्रम सिंह ने प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार शिकायत करने के बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है।

इस मामले पर देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि पूर्व में सीओ मसूरी द्वारा जांच की गई थी, लेकिन उस समय कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आए थे। अब मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी को दोबारा जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि निष्पक्ष जांच की जाएगी और आरोप सही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Previous post

BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बोले, हरक बनेंगे कांग्रेस की मुसीबत, दिल्ली बैठक पर कही ये बात

Next post

कोटद्वार पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने और ब्लैकमेलिंग के मामले में सुधीर बहुगुणा को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Post Comment

You May Have Missed