*आठ माह से वेतन और साप्ताहिक अवकाश का भुगतान नहीं होने से कर्मियों में आक्रोश*
*आठ माह से वेतन और साप्ताहिक अवकाश का भुगतान नहीं होने से कर्मियों में आक्रोश*
श्रीनगर।
उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ पौड़ी ने 8 से 10 माह के मानदेय का भुगतान नहीं किए जाने और चार वर्षों से साप्ताहिक अवकाश के दिन अतिरिक्त कार्य करवाए जाने का भुगतान न करने पर आक्रोश जताया है। श्रमिक संघ ने 15 सितंबर से धरना प्रदर्शन और 18 सितंबर से संपूर्ण डिविजन में पेयजल योजनाओं का संचालन ठप करने की चेतावनी दी है।
मंगलवार को जल संस्थान परिसर में श्रमिक संघ के शाखाध्यक्ष चंद्रमोहन खत्री की अध्यक्षता में कर्मियों की बैठक हुई। कर्मियों ने कहा कि आठ से दस माह का वेतन नहीं मिलने से उनका परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है। चार वर्षों से उन्हें कोई साप्ताहिक अवकाश भी नहीं दिया जाता है और न ही इसका भुगतान किया गया है। समस्या के संबंध में विभाग के उच्च अधिकारियों सहित शासन-प्रशासन से भी गुहार लगाई गई लेकिन कोई कर्मियों की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है।
कर्मियों ने बताया कि मांगों के संबंध में 22 अगस्त को विभाग से गुहार लगाई गई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में उन्हें 15 सितंबर से धरना प्रदर्शन और 18 सितंबर से अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार करने का निर्णय लेना पड़ा है। बैठक में कोषाध्यक्ष विजय सिंह, रविंद्र सिंह, विनय प्रकाश, सुनील पंत व दीपक बडोनी आदि मौजूद थे।
Post Comment