कोटद्वार : ई-रिक्शा यूनियन के नाम पर अवैध वसूली के आरोप; ARTO, ट्रैफिक पुलिस और SDM को की शिकायत

कोटद्वार : ई-रिक्शा यूनियन के नाम पर अवैध वसूली के आरोप; ARTO, ट्रैफिक पुलिस और SDM को की शिकायत

कोटद्वार : ई रिक्शा यूनियन के नाम पर दबंगई दिखाने वालों के खिलाफ परिवहन विभाग में चालकों द्वारा शिकायत की गई है। आज ARTO कार्यालय कोटद्वार में दी गई शिकायत में बताया कि नगर के लालबत्ती चौक “तीलू रोतेली चौक” से कौड़ियां रूट पर चलने वाले ज्यादातर ई रिक्शा भारत सरकार, परिवहन मंत्रालय द्वारा पंजीकृत किसी ऑटो मोबाइल कंपनी के नहीं है, न ही ये बैटरी रिक्शा को ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) से प्रमाणित है। जिस कारण इनमें यात्रा करना किसी भी हाल में सुरक्षित नहीं है, और कोटद्वार में ऐसे ई रिक्शा से पूर्व में कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है।

साथ ही बताया कि ई रिक्शा के लिए प्रत्येक दो वर्ष में अनिवार्य रूप से लिया जाने वाला फिटनेस सर्टिफिकेट भी ज्यादातर के पास नहीं है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालबत्ती चौराहे पर कुछ युवक खुद को परिवहन कार्यालय कोटद्वार से पंजीकृत ई रिक्शा यूनियन बताकर अवैध वसूली कर कोटद्वार परिवहन कार्यालय की छवि धूमिल कर रहे है। और राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए है। वही कोटद्वार बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ई रिक्शा ज्यादा संख्या में चलने से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है इसलिए जनहित में इनका संचालन तत्काल जांच कराने की बात कही है। ई रिक्शा चालकों द्वारा परिवहन कार्यालय के अलावा इस संबंध में यातायात पुलिस कोटद्वार और उपजिलाधिकारी कोटद्वार को भी पत्र भेजा है। और कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

Post Comment

You May Have Missed