कांवड़ मेले की एडीजी लॉ एंड आर्डर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

कांवड़ मेले की एडीजी लॉ एंड आर्डर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

कांवडि़यों पर की हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा

हरिद्वार। कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं को परखने के लिए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरूगेशन आज हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने सीसीआर टावर में एसएसपी हरिद्वार व अन्य अधिकारियों को ब्रिफ किया। उसके साथ ही मेले के संबंध में अधिकारियों से अपडेट भी लिया।

गुरुवार को अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर डा. वी मुरूगेशन ने हरिद्वार पहुंचकर सीसीआर टॉवर में कांवड़ मेले की सकुशल संपन्नता के लिए अधीनस्थों के साथ आवश्यक बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियो से अब तक का फीड बैंक लिया और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही कांवड़ मेले में डयूटी कर रहे 11 पुलिसकर्मियों को अभी तक उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया।

इसके पश्चात पैदल चलकर वह हरकी पैड़ी पहुंचे जहां उन्होंने हरकी पैड़ी क्षेत्र एवं आसपास के गंगा घाटों चंडी चौक, शंकराचार्य चौक का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिन स्थानों पर कमी पाई गई वहां मौके पर ही संबंधित जोनल प्रभारियों को मौखिक रूप में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद शिव भक्तों के स्वागत में अन्य अधिकारियों के साथ में नहर पटरी एवं हर की पैड़ी पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।

Post Comment

You May Have Missed