टिहरी जलाशय से की गई अतिरिक्त जल निकासी, गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने की चेतावनी; डीएम मयूर दीक्षित ने की जनता से नदी के किनारे न जाने एवं निर्धारित स्थानों पर ही स्नान करने की अपील

टिहरी जलाशय से की गई अतिरिक्त जल निकासी, गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने की चेतावनी; डीएम मयूर दीक्षित ने की जनता से नदी के किनारे न जाने एवं निर्धारित स्थानों पर ही स्नान करने की अपील

हरिद्वार : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अवगत कराया है कि वर्तमान में टिहरी जलाशय में जल अंतप्रवाह (water inflow) अत्यधिक बना हुआ है, जिसके कारण जलाशय का स्तर लगातार निर्धारित दर के सापेक्ष तेजी से बढ़ रहा है। तदक्रम में टी.एच.डी.सी. द्वारा टिहरी जलाशय के जलस्तर को कम किये जाने हेतु आज दिनांक 20 अगस्त, 2025 को सायं 4:30 बजे टिहरी कॉम्पलेक्स से 1000 क्यूमैक्स पानी छोड़ा जाना है, जिससे downstream में जलस्तर में 30 से.मी. तक बढ़ने की आशंका व्यक्त की गयी है। उन्होंने जल स्तर बढ़ने की आशंका को ध्यान में रखते हुए जनता से नदी किनारे न जाने एवं निर्धारित स्थानों पर ही सुरक्षात्मक तरीके से स्नान करने की अपील की। उन्होंने आईआरएस से जुड़े सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।

Previous post

सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने वन स्टॉप सेंटर और कामकाजी महिला सेंटर का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर एमटीएस को हटाने का आदेश

Next post

डीएम मयूर दीक्षित ने राज्य स्तरीय आमंत्रण टेबल टेनिस प्रतियोगिता का किया भव्य शुभारंभ

Post Comment

You May Have Missed