अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने कोटद्वार के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, वोटर लिस्ट की जांच गंभीरता से करने और बीएलओ को नियमित प्रशिक्षण देने के दिये निर्देश

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने कोटद्वार के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, वोटर लिस्ट की जांच गंभीरता से करने और बीएलओ को नियमित प्रशिक्षण देने के दिये निर्देश

पौड़ी : अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने मंगलवार को कोटद्वार क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों (पोलिंग बूथों) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं, मतदाता सूची के सत्यापन कार्य और बूथ स्तर के अधिकारियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि चुनावी तैयारियों को लेकर प्रत्येक स्तर पर नियमित निरीक्षण और निगरानी व्यवस्था बनायी जाय ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज, कोटद्वार स्थित चार मतदान केंद्रों और आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में बने तीन मतदान केंद्रों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से मतदाता सूची से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता और पारदर्शिता के साथ किया जाय ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम सूची से न छूटे। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि जिन नागरिकों के नाम अभी मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं, उन्हें निर्धारित प्रक्रिया के तहत शीघ्र शामिल किया जाय।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी कोटद्वार को निर्देश दिये कि बीएलओ और सुपरवाइजरों को हर माह प्रशिक्षण दिया जाय, ताकि वे चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों और तकनीकी प्रक्रियाओं की पूरी जानकारी रख सकें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर फील्ड स्तर पर निरीक्षण करते रहें ताकि किसी भी समस्या का समाधान समय रहते किया जा सके। उन्होंने मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि जिन बूथों में मरम्मत, पेयजल या विद्युत व्यवस्था से संबंधित दिक्कतें हैं, उन्हें तत्काल दुरुस्त किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी मतदान केंद्रों को चुनाव से पूर्व सुविधायुक्त, स्वच्छ और सुलभ बनाना सुनिश्चित किया जाए, जिससे मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने यह भी कहा कि मतदान केंद्रों पर रैम्प, शौचालय, छायादार स्थान और बैठने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांग मतदाताओं को सहज मतदान अनुभव मिल सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी शालिनी मौर्य, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, सहायक निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous post

डीएम स्वाति एस. भदौरिया की अधिकारियों को सख़्त हिदायत, कहा – शिक्षा और पोषण योजनाओं में गुणवत्ता व पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता

Next post

निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने किया कोटद्वार में निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण, निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता बरतने के दिये निर्देश

Post Comment

You May Have Missed