निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर सामग्री बेचने पर होगी कार्रवाई

निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर सामग्री बेचने पर होगी कार्रवाई

गोपेश्वर (चमोली)। चारधाम यात्रा मार्ग पर निर्धारित मूल्य से अधिक पर सामग्री बेचने वालों की अब खैर नहीं है। प्रशासन ने निर्धारित मूल्य से अधिक पर सामग्री बेचने वालों पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी चमोली डा. दीपक सैनी मंगलवार को चमोली, नंदप्रयाग एवं पीपलकोटी के व्यापार संघ एवं होटल एसोसिएशन के पदाधिकारीयों के साथ बैठक कर यात्रा मार्ग पर खाद्य सामग्री को निर्धारित मूल्य से अधिक न लिये जाने एवं प्रिंट रेट पर वस्तुओं को विक्रय किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही यह भी बताया गया कि ऐसी शिकायत प्राप्त होने पर संबंधी विक्रेता, दुकानदार, होटलस्वामी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Post Comment

You May Have Missed