कोटद्वार से लैंसडाउन जा रही रोडवेज बस को नशे की हालत में चलाने वाले ड्राइवर पर कार्यवाही, बस भी हुई सीज

कोटद्वार से लैंसडाउन जा रही रोडवेज बस को नशे की हालत में चलाने वाले ड्राइवर पर कार्यवाही, बस भी हुई सीज

कोटद्वार : गढ़वाल रायफल रेजीमेंट सेंटर लैंसडाउन में कल 5 अक्टूबर को होने वाले शहीद सम्मान समारोह में सुरक्षा की दृष्टि से SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर सभी वाहनों की चैंकिंग की जा रही है। इस VVIP ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वारा कोटद्वार डिपो की एक रोडवेज बस चालक को लैंसडौन रोड पर रोककर चेक किया गया तो वह नशे की हालत में प्रतीत हुआ। जिसके बाद वाहन को लैन्सडाऊन से दुगड्डा के बीच ही रुकवाकर एल्कोमीटर मशीन से उसका परीक्षण किया गया, परीक्षण में चालक को शराब पीकर वाहन संचालन करने की पुष्टि हुई। जिसके बाद नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर चालक को कोतवाली लैंसडौन लाया गया और वाहन को सीज करने की कार्यवाही की गयी। साथ ही बस में सवार यात्रियों को सुरक्षा की दृष्टि से अन्य वाहनो से भेजा गया।

Previous post

सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने की ग्रामोत्थान रीप परियोजना के अभिनव उद्यमों की समीक्षा; रेखीय विभागों को भौतिक सत्यापन कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

Next post

कोटद्वार : ई-रिक्शा यूनियन के नाम पर अवैध वसूली के आरोप; ARTO, ट्रैफिक पुलिस और SDM को की शिकायत

Post Comment

You May Have Missed