हादसाः कार दुर्घटना में मां व बेटे की मौत, दूसरा बेटा घायल
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड से इंद्रा टिपरी की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर आठ सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी। जिससे कार में तीन लोग सवार थे जिसमें एक महिला और दो पुरूष शामिल थे। बताया जा रहा है कि ये तीनों मां बेटे थे। घटना में मां के साथ एक बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बेटा घायल है। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेशक्यू अभियान चलाया।
घटना की सूचना पर पोस्ट चिन्यालीसौड़ से एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी मनोज चैहान नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। वाहन संख्या एचआर 26बीई 6018 में तीन लोग सवार थे जिसमें एक महिला और दो पुरुष सवार थे, जोकि चिन्यालीसौड़ की तरफ से अपने गांव इंद्रा टिपरी जा रहे थे कि अचानक कार अनियंत्रित होने से गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। स्थानीय लोगों ने बताया गया कि महिला के साथ दोनों उनके बेटे थे जो भारतीय सेना में सेवारत है। घटना में एक पुरुष घायल अवस्था में था तथा दूसरे पुरुष व महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। टीम ने घायल व्यक्ति को वैकल्पिक मार्ग से होते हुए खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। महिला का शव जो वाहन में ही बुरी तरह फंसा हुआ था को कटिंग उपकरणों की सहायता से वाहन काटकर बाहर निकाला व मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
घायल का विवरण-
भूपेन्द्र सिंह पुत्र रुकम सिंह, उम्र 25 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़।मृतक का विवरण-
पवना देवी पत्नी रुकम सिंह, उम्र लगभग 48 वर्ष, निवासी- ग्राम इंद्रा गांव, चिन्यालीसौड़
विकास सिंह पुत्र रुकम सिंह, उम्र 22 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़।
Post Comment