*लावारिस कुत्ते ने दो दिन में दस लोगों को काटा*

*लावारिस कुत्ते ने दो दिन में दस लोगों को काटा*

*लावारिस कुत्ते ने दो दिन में दस लोगों को काटा*

श्रीनगर।

बिलकेदार में एक लावारिस कुत्ता पिछले दो दिन में दस लोगों को काट चुका है। लोगों ने नगर निगम से कुत्ते से निजात दिलाने की मांग की।

बिल्केदार क्षेत्र में एक लावारिस कुत्ता गली मोहल्ले में घूम रहा है और लोगों पर झपटकर उन्हें काट रहा है। शनिवार सुबह से शाम तक कुत्ता दलबीर भंडारी (45), सुनील सकलानी (27), सोनू भंडारी (8), अभिनव (11) समेत सात लोगों को काट चुका है। रविवार को भी उसने तीन और लोगों को काटा। प्रमोद बमराड़ा, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष बिल्केदार शशि भट्ट, प्रताप बिष्ट, मनोहर बिष्ट ने बताया कि कुत्ता पालतू जानवर और लावारिस गोवंश पर भी हमला कर रहा है। कुत्ते के डर से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। वहीं नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी ने कहा कि मामले की जानकारी है। कुत्ते को पकड़ने के लिए व्यवस्था की जा रही है।

Post Comment

You May Have Missed