*फ्रांस की सहायता से औली के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा* *जोशीमठ नगरपालिका और फ्रांस के शियावरी के साथ समझौता होगा*

*फ्रांस की सहायता से औली के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा* *जोशीमठ नगरपालिका और फ्रांस के शियावरी के साथ समझौता होगा*

*फ्रांस की सहायता से औली के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा*

*जोशीमठ नगरपालिका और फ्रांस के शियावरी के साथ समझौता होगा*

 

देहरादून।

फ्रांस की मदद से औली स्कीइंग क्षेत्र के विकास के लिए मास्टर प्लान बनाया जाएगा। इसके लिए जोशीमठ नगरपालिका और फ्रांस के शियावरी के साथ समझौता ज्ञापन पर दस्तखत किए जाएंगे। शनिवार को पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति मंत्री एवं धर्मस्व मंत्री ने भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता के जरिए अपने विभागों की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उन्होंने खुद दो स्थानों की पहचान कर ली है। पंचायतों को मजबूत एवं अधिकार सम्पन्न बनाने के लिए संविधान में वर्णित 29 विषयों को पंचायतों को सौंपे जाने के लिए पंचायती राज विभाग में एक हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट आ चुकी है। इन 29 विषय को पंचायतों को क्रमबद्ध तरीके से हस्तांतरित किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत प्रमुखों एवं जिला पंचायत अध्यक्षों का निर्वाचन प्रत्यक्ष रूप से किये जाने के लिए संविधान में संशोधन के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया है। ड्रेनेज सिस्टम को व्यवस्थित करने के लिए सिंचाई विभाग एक अलग अनुभाग बनाने की तैयारी में है।

*फर्जी दस्तख्त मामले की जांच जारी*

महाराज ने मीडिया के कई सवालों का जवाब नहीं दिया। उनसे जगन्नाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पूरी जानकारी लेने के बाद बताएंगे। पीडब्ल्यूडी चीफ के लिए फाइल पर फर्जी डिजिटल दस्तखत वाले मामले में उन्होंने कहा कि जांच जारी है। इसी तरह अफसरों की सीआर लिखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बाबत मुख्यमंत्री ही कुछ कह सकते हैं

Previous post

*पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी स्मृति वन की रजत जयंती पर बदरी वन में किया सघन पौधारोपण*

Next post

*ड्रोन से होगी मनरेगा के कार्यों की निगरानी* *कृषि क्षेत्र में ड्रोन को मिलेगा बढ़ावा, कार्य की मिलेगी सटीक जानकारी*

Post Comment

You May Have Missed