दीपावली की रात निरंजनपुर सब्जी मंडी में दुकान में लगी भीषण आग, रॉकेट से भड़की लपटें

दीपावली की रात निरंजनपुर सब्जी मंडी में दुकान में लगी भीषण आग, रॉकेट से भड़की लपटें

देहरादून। कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत दीपावली की रात निरंजनपुर सब्जी मंडी में एक दुकान में भीषण आग लग गई। अचानक लगी आग से आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दीपावली के मौके पर छोड़ा गया एक रॉकेट पास की दुकान की छत पर आकर गिरा, जहां अंडों की खाली क्रेट रखी हुई थीं। रॉकेट के गिरने से क्रेट में आग लग गई, जो धीरे-धीरे भड़ककर फैल गई। हालांकि, समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को नियंत्रित कर लिया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

कोतवाली पटेल नगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आधे घंटे के प्रयास के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में आगे की जांच जारी है।

वहीं, नगर अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि दीपावली की रात देहरादून शहर में कुल 12 स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं, जिन पर फायर ब्रिगेड की टीमों ने समय रहते नियंत्रण पा लिया।

Post Comment

You May Have Missed