*जजर्र पुल दे रहा बड़ी दुर्घटना को न्योता*

*जजर्र पुल दे रहा बड़ी दुर्घटना को न्योता*

*जजर्र पुल दे रहा बड़ी दुर्घटना को न्योता*

*नारायणबगड़*

चमोली जनपद के नारायणबगड़ में स्थित नारायणबगड़ परखाल मोटर पुल जर्जर हालत में पुल ढहने का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों कोई सुध नहीं ले रहे।
नारायणबगड़-परखाल मोटर मार्ग कड़ाकोट पट्टी के दर्जनों ग्राम को जोड़ने वाला मोटर पुल है, परन्तु पुल की हालत खस्ताहाल हो चुकी है, किसी समय भी बड़ी घटना हो सकती हैं।
मोटर पुल पर प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में स्कूलों बच्चों का आवागमन रहता है, ग्रामीणों का ब्लाक मुख्यालय का संपर्क इसी मार्ग से जुड़ा हुआ है,
हालाकि लोनिवि विभाग ने भारी वाहनों के लिए प्रवेश पर पाबंदी लगाई परंतु उसके बावजूद भारी वाहन धड़ल्ले से भारी वाहन गुजर रहे ,भारी वाहनों की आवाजाही से दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। गौरतलब है कि यह मार्ग नारायणबगढ़-परखाल का मुख्य मार्ग है जहां पर छोटी-बड़ी गाडियां इस क्षतिग्रस्त पुल के ऊपर से गुजरती है। पुल को क्षतिग्रस्त हुए काफी समय बीत जाने के बावजूद भी जिम्मेदार शासन-प्रशासन केअधिकारी-कर्मचारी पुल के मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है,लगता है कि प्रशासन को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।नारायणबगढ़-परखाल मोटर मार्ग का यह पुल अत्यधिक जर्जर अवस्था में पहुंच चूका है, पुल में लगे सरिया भी तिरछी हो गई है, जगह-जगह पर गढ्ढे निर्मित हो चूके है जो बारिश होने पर उक्त गड्ढे में पानी भर जाने के कारण आये दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं घटित होना आम बात हो गई है‌‌। पुल पुरी तरह से जर्जर हो चूके है इस पूल की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पुल के ऊपर से गुजरने वाले राहगीर और वाहन चालक अपनी जान हथेली में लेकर गुजरते है।
ग्रामीणों का कहना है कि विगत महीनों से पुल की हालत जजर्र हो चुकी है, कई बार शासन- प्रशासन को भी अवगत करा चुके हैं परंतु शासन-प्रशासन की उदासीन रवैया के चलते राहगीर छोटी-मोटी दुघर्टना का शिकार हो रहे है। लगता है प्रशासन को किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार है, शायद इसी वजह से पुल की मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहे है। वही, स्थानीय ग्रामीणों, व्यापारियों व राहगीरों ने विभाग से मोटर मार्ग की शीघ्र से शीघ्र मरम्मत की मांग की है, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना घटित ना हो सके।

Post Comment

You May Have Missed