सोने-चांदी के भाव आसमान, खरीदारी से लोगों ने मुंह मोड़ा

सोने-चांदी के भाव आसमान, खरीदारी से लोगों ने मुंह मोड़ा

गोपेश्वर (चमोली)। सोने-चांदी के दामों में भारी उछाल आने के कारण इस बार लोगों ने धनतेरस पर खरीददारी से मुंह मोड़ा। दरअसल धनतेरस पर इस बार सोने-चांदी के दामों में उछाल आने से लोग ज्वैलर्स की दुकानों में नहीं दिखाई दिए। इसके चलते ज्वैलर्स निराश दिखाई दिए। कहा जा सकता है सोने-चांदी के कारोबारियों की दीवाली इस बार फीकी रही। हालांकि बाजार में रविवार को भी अन्य सामानों के लिए लोगों ने खूब खरीददारी की। कुछ लोगों ने चांदी के सिक्के तथा आभूषण तो खरीदे किंतु सोने-चांदी के दाम बढ़ने से इसमें भी कोई खास खरीददारी करते लोग दिखाई नहीं दिए। अन्य सामानों की बिक्री तो खूब होती दिखाई दी। इसके चलते जनपद चमोली के सभी बाजारों में खास तौर पर रौनक देखने को मिली। जनपद के मुख्य बाजारों में तो अन्य सामानों की खरीदारी के लिए लोगों की खूब चहल पहल देखने को मिली। इसके चलते अब व्यापारियों ने भी तमाम दीपावली से संबंधित सामानों को खूब भरकर रखा है। इसके चलते हर तरफ रौनक देखने को मिली है।

Post Comment

You May Have Missed