सिवान बिहार में सीएम धामी का भाजपा प्रत्याशी मंगल पांडेय के पक्ष में रोडशो

सिवान बिहार में सीएम धामी का भाजपा प्रत्याशी मंगल पांडेय के पक्ष में रोडशो

  • सीएम धामी के समर्थन में लोगों ने लगाए जमकर नारे
  • सीएम की एनडीए के समर्थन में वोट की अपील

सिवान : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बिहार की सिवान विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी मंगल पांडेय के पक्ष में आयोजित रोडशो में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ शिरकत करते हुए जनता जनार्दन से भाजपा को प्रचंड मतों से जीताकर बिहार में एनडीए की सरकार बनाने का आवाहन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने सीएम धामी का स्वागत किया। उनके समर्थन में नारे भी लगाए।

उन्होंने महागठबंधन एवं आरजेडी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के शासनकाल में बिहार की जनता ने विकास की लहर को महसूस किया है और अब यह तय कर लिया है कि विकास, सुशासन और विश्वास के नाम पर ही वोट होंगे और उसी के पक्ष में जनता मुहर लगाएगी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आरजेडी, कांग्रेस और उनसे जुड़े दलों का कोई ठोस एजेंडा नहीं है उनके पास केवल आरोप-प्रत्यारोप, परिवारवाद की ही राजनीति शेष है। लालू, राबड़ी का पूरा परिवार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा है। नितिश सरकार में लोगों ने विकास को महसूस किया है। सिवान की जनता विकासवादी सोच को सम्मान देगी और भाजपा-एनडीए को शक्ति प्रदान कर इस क्षेत्र को प्रगति की नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी।

Previous post

बिहार में सीएम धामी ने आरजेडी और कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – चुनाव बाद गायब हो जाते हैं राहुल गांधी

Next post

सीएम धामी ने वारसलीगंज में अरुणा देवी के समर्थन में की जनसभा, कहा – लालू-राबड़ी के समय था जंगलराज, नितिश के समय मंगलराज

Post Comment

You May Have Missed