राजकीय पॉलिटेक्निक श्रीनगर में हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

राजकीय पॉलिटेक्निक श्रीनगर में हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन


प्रतियोगिता में संस्थान में अध्ययनरत छात्र विवेक प्रथम, पवन लोहमी द्वितीय तथा तनिषा नेगी ने प्राप्त किया तृतीय स्थान

छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर संस्थान में किया जायेगा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन – दिवाकर धस्माणा, अध्यक्ष, एलुमनी एसोसिएशन

श्रीनगर। एलुमिनी एसोसिएशन राजकीय पॉलिटेक्निक श्रीनगर की ओर से संस्थान के सभागार में कृत्रिम बौद्धिकता : वरदान या अभिशाप विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें संस्थान में अध्ययनरत 24 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि एनआईटी के प्रो. धर्मेन्द्र तिवारी, विशिष्ट अतिथि प्रो. राकेश मिश्रा, अधिशासी अभियंता विवेकानंद सेमवाल, एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर धस्माणा तथा महासचिव सुभाष चन्द्र नौटियाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। एलुमनी एसोसिएशन के ओर से अध्यक्ष दिवाकर धस्माणा ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में संस्थान के विभिन्न शाखाओं के

प्रतिभागियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं को अपने भाषणों के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया तथा समाज में इसके जिम्मेदार और उपयोगी प्रयोग के सुझाव भी साझा किए। प्रतियोगिता में विवेक प्रथम, पवन लोहमी द्वितीय तथा तनिषा नेगी तृतीय रहीं। समापन सत्र के मुख्य अतिथि देवेंद्र गिरी, संयुक्त सचिव तकनीकी शिक्षा, उत्तराखंड तथा विशिष्ट अतिथि डाॅ. गणेश खुगशाल, निदेशक, लोक कला एवं निष्पादन केन्द्र, केन्द्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल रहे। निर्णायक मंडल में सेवानिवृत्त प्रो. एसएस रावत, समाज विज्ञानी डाॅ. अरुण कुकशाल एवं प्रवक्ता डाॅ. सरिता उनियाल रहे।

इस अवसर पर प्रवक्ता रचना राणा, एलुमिनी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुसाईं, सांस्कृतिक सचिव राजीव बड़थ्वाल, कोषाध्यक्ष निरंजन सिंह रावत, सहसचिव इंजीनियर कमल किशोर उनियाल, एलुमनी एसोसिएशन प्रभारी तथा इलेक्ट्रोनिक शाखा की विभागाध्यक्ष सीमा रावत, प्रवक्ता सुशील बहुगुणा, एन. एस. राणा, इं.मुकेश नौटियाल, इं. सूर्य प्रताप चौहान, संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष तथा स्टाफ सहित संस्थान के छात्र-छात्राएं तथा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अनिल शाह ने किया।

Previous post

नुमाइशखेत से गूंजी आत्मनिर्भरता की धुन : सहकारिता मेले में मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बांटी विकास की सौगातें! 24 काश्तकारों को मिले 30 लाख के ब्याज रहित ऋण, माइक्रो एटीएम से डिजिटल क्रांति का आगाज़!

Next post

उत्तराखंड की राजनीति में “अर्बन नक्सल गैंग” की एंट्री – सीएम धामी का सीधा वार!

Post Comment

You May Have Missed