परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान

परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान

हरिद्वार : सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने अवगत कराया है कि परिवहन विभाग  द्वारा आज हेलमेट के प्रति सिडकुल क्षेत्र में प्रवर्तन/जागरूकता अभियान चलाया गया। उन्होंने अवगत कराया कि बिना हेलमेट के पाए गए 100  दुपहिया वाहनों का चालान किया गया तथा 15 से अधिक दुपहिया वाहन जिनके पास लाइंसेंस एवं हेलमेट नहीं थे उन वाहनों को सीज किया गया। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि हेलमेट लगाने वाले लोगों को परिवहन टीम द्वारा फूल तथा चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया। इस अभियान में सहायक परिवहन अधिकारी नेहा झा, परिवहन कर अधिकारी अरुणा सैनी, सहायक परिवहन उप निरीक्षक अश्वनी कुमार, सहायक परिवहन निरीक्षक सुरवीर कण्डवाल शामिल रहे।









Previous post

सर्किल बार में आग की घटना पर डीएम सविन बंसल सख्त; बार लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित

Next post

ग्रामोत्थान परियोजना से मिली नई दिशा, सूक्ष्म सिंचाई तकनीक से आत्मनिर्भर बनी बिछना देवी ने रची सफलता की कहानी

Post Comment

You May Have Missed