त्योहारों सीजन पर चमोली फुट पेट्रोलिंग बढ़ाएगी पुलिस – एसपी सर्वेश पंवार

त्योहारों सीजन पर चमोली फुट पेट्रोलिंग बढ़ाएगी पुलिस – एसपी सर्वेश पंवार

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने त्यौहारों पर फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने तथा अवैध गतिविधियों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने पर जोर दिया है। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में मासिक अपराध गोष्ठी तथा कर्मचारी सम्मेलन में एसपी पंवार ने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण पर सख्ती बरतने पर बल दिया है। उन्होंने भीड़ भाड तथा संवेदनशील स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने पर उनका जोर रहा। पूर्व में गठित साम्प्रदायिक घटनाओं का संज्ञान लेते हुए विशेष सतर्कता बरतने पर भी उन्होंने फोकस करने पर बल दिया। हेमकुंड साहिब की यात्रा को सफलता पूर्वक संपादित करने पर उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों तथा कर्मचारियों की पीठ भी थपथपाई। मानसून के दौरान थराली व नन्दानगर क्षेत्र में आपदा के दौरान पुलिस द्वारा किए गए त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों को भी उन्होंने विशेष रूप से सराहा।

मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त हुए चारधाम यात्रा मार्गों तथा मलबा एकत्रित हुए स्थानों के संबंध में संबंधित कार्यदायी संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर यात्रा मार्ग व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने पर बल देते हुए उनका कहना था कि यात्रा के दूसरे चरण में श्रद्धालुओं का आगमन अधिकाधिक संख्या होने से श्रद्धालुओं की यात्रा सुव्यवस्थित चल सकेगी। 

एसपी पंवार ने क्षेत्राधिकारियों को विवेचना टीम की कार्यक्षमता का नियमित मूल्याकंन करने तथा विवेचना की गुणवत्ता तथा समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। प्रभारी फायर स्टेशन गोपेश्वर/ज्योतिर्मठ को आगामी दीपावली के दृष्टिगत विशेष सावधानी बरतने तथा भीड़-भाड़ वाले इलाकों और पटाखा बाजार क्षेत्रों में फायर टेन्डर/अग्निशमन उपकरणों को तैनात करने को कहा गया। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फवारी के चलते तापमान में गिरावट को देखते हुए उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रह कर स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने के टिप्स दिए।

इस अवसर पर विगत माह सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर चमोली के पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गिरीश बिष्ट, सहायक अभियोजन अधिकारी मनमोहन सिंह समेत तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Previous post

सीएम धामी ने प्रेस क्लब के दीपावली महोत्सव में की शिरकत, पत्रकारों को दी शुभकामनाएं

Next post

सरस मेला 2025 के अवसर पर रोजगार मेले का आयोजन, रोजगार मेले में 40 कंपनियों द्वारा की गई सहभागिता, 05 हजार से अधिक रोजगार उपलब्ध कराएंगी कंपनियां

Post Comment

You May Have Missed