भूतपूर्व सैनिक गजे सिंह रौथाण बने जीएमओयू लिमिटेड के संचालक मंडल के अध्यक्ष

भूतपूर्व सैनिक गजे सिंह रौथाण बने जीएमओयू लिमिटेड के संचालक मंडल के अध्यक्ष

कोटद्वार । यातायात कंपनी जीएमओयू लिमिटेड के संचालक मंडल का अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक गजे सिंह रौथाण को चुन लिया गया है। इसके बाद कंपनी की उपसमितियों का गठन भी किया गया। इस संबंध में शनिवार को संचालक मंडल के सदस्यों की कंपनी मुख्यालय में आयोजित बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव संचालक ताजबर सिंह खत्री ने किया और संचालक गणेश भट्ट के अनुमोदन के पश्चात उनको संचालक मंडल का अध्यक्ष घोषित कर दिया गया। तत्पश्चात गठित उपसमितियों में अर्जुन सिंह रावत को अध्यक्ष वित्त समिति, संजय कुमार बड़थ्वाल को अध्यक्ष पेट्रोल समिति, गणेश भट्ट को अध्यक्ष यातायात समिति और ताजबर सिंह खत्री को भूमि, भवन व पर्यटन समिति का अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर सचिव विजयपाल सिंह नेगी, पर्यटन अधिकारी अनिल बर्गली, सहायक यातायात प्रबंधक दीपक सिंह नेगी और कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष गोपाल रावत सहित समस्त संचालक मौजूद रहे।



Previous post

सचिव स्वास्थ्य एवं खाद्य संरक्षा आयुक्त डॉ. आर राजेश कुमार के निर्देश पर FDA की सर्जिकल स्ट्राइक जारी, त्यौहारी सीजन में मिलावटखोरो पर लगातार हो रही है कार्रवाई

Next post

स्नातक स्तरीय परीक्षा रद्द : धामी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जांच आयोग की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई

Post Comment

You May Have Missed