डीएम नितिका खण्डेलवाल ने समान नागरिक संहिता के सफल क्रियान्वयन को लेकर ली बैठक, दिए निर्देश

डीएम नितिका खण्डेलवाल ने समान नागरिक संहिता के सफल क्रियान्वयन को लेकर ली बैठक, दिए निर्देश

टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में समान नागरिक संहिता के सफल क्रियान्वयन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने सभी ईओ से नगरपालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत समान नागरिक संहिता के अन्तर्गत जिन नागरिकों का विवाह 26 मार्च, 2010 के बाद हुआ है, उनका वार्ड वार लिस्टिंग एवं पंजीकरण की जानकारी लेते हुए एक सप्ताह के अन्दर शतप्र्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।

इसी प्रकार एडीपीआरओ को सभी एडीओ पंचायत के साथ वीसी कर ग्राम पंचायत वार शीघ्र लिस्टिंग एवं पंजीकरण करवाने के निर्देश दिये गये। सभी एसडीएम को उक्त कार्यों की मॉनिटरिंग करने, बीडीओ को अनुश्रवण करने को कहा गया। बैठक में एडीएम अवधेश कुमार, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, अभियोजन अधिकारी सीमा रानी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed