दीनदयाल मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के तहत कोटद्वार से 36 वरिष्ठ नागरिक बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना
कोटद्वार । उत्तराखण्ड राज्य सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के अन्तर्गत बुधवार को कोटद्वार तहसील से 35 वरिष्ठ नागरिकों को श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर भेजा गया। सहायक पर्यटन एवं विकास अधिकारी मुकुल राठी ने बताया कि जिला पर्यटन विभाग पौड़ी गढ़वाल के तत्वाधान में तहसील कोटद्वार, लैंसडाउन व यमकेश्वर के क्षेत्रान्तर्गत ग्रामों के 19 महिला एवं 16 पुरुष नागरिकों सहित कुल 36 वरिष्ठ नागरिकों को कोटद्वार से श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर भेजा गया है, बताया कि गुरुवार को भी एक बस कोटद्वार से व शुक्रवार को चीला से एक बस श्री बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना की जाएगी ।
बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष के जनप्रतिनिधि मनीराम शर्मा व नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा विकासदीप मित्तल ने बस को हरी झण्डी दिखाकर 36 यात्रियों का जत्ता श्री बद्रीनाथ धाम के लिये रवाना किया गया। इस अवसर पर पर्यटन अधिकारी मुकुल राठी सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बुजुर्ग यात्रियों को पर्यटन विभाग एवं गढ़वाल मण्डल विकास निगम के कर्मचारियों द्वारा फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया तथा सभी यात्रियों को पर्यटक आवास गृह कोटद्वार में भोजन करवाकर श्री बद्रीनाथ धाम के लिये रवाना किया गया।
Post Comment