चमोली पुलिस की तत्परता से दो लापता युवतियां हरिद्वार और देहरादून से सकुशल बरामद, परिजनों के सुपुर्द
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग में दो लापता युवतियों को पुलिस ने सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया। दरअसल कोतवाली कर्णप्रयाग में परिजनों ने सूचना दी कि उनकी बेटी तथा उसकी सहेली बिना बताए 5 अक्टूबर को घर से कहीं चले गए थे। परिजनों ने उनकी काफी ढूंढ खोज की किंतु दोनों का पता नहीं चल पाया।
महिलाओं से संबंधित संवेदनशील प्रकरण होने के कारण कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर दोनों युवतियों की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में युवतियों की शीघ्र बरामदगी हेतु विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा गुमशुदा युवतियों की खोज हेतु व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाते हुए स्थानीय वाहन चालकों से पूछताछ की गई। थाना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण करने के साथ ही सर्विलांस सेल की तकनीक टीम की सहायता ली गई। इसके चलते एक युवती को हरिद्वार तथा दूसरी को देहरादून से बरामद कर लिया गया। दोनों युवतियों की विधिक औपचारिकताएं पूरा करने के उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। एएसआई भूपेंद्र प्रसाद ने बताया कि दोनों युवतियों को परिजनों के सुपुर्द करने पर उन्होंने पुलिस टीम का आभार जताया।
Post Comment