नंदादेवी राजजात के निर्माण कार्य समय से करें शुरू – डीएम संदीप तिवारी

नंदादेवी राजजात के निर्माण कार्य समय से करें शुरू – डीएम संदीप तिवारी

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने नंदादेवी राजजात यात्रा की निर्माण कार्यों को समय से शुरू करने पर जोर दिया है। श्री नंदादेवी राजजात यात्रा तैयारी बैठक में डीएम ने अधिकारियों को निर्माण कार्य समय से शुरू करते हुए किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को यात्रा की तैयारियों को लेकर सप्ताह में एक बार नियमित रूप से बैठक लेते हुए कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने को कहा।

इस दौरान उन्होंने आगामी 2026 में आयोजित होने वाली श्री नंदा देवी राजजात यात्रा के लिए प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा करते हुए जल संस्थान, ऊर्जा निगम, स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस, लोनिवि, पीएमजीएसवाई के साथ ही सभी रेखीय विभागों को प्राथमिकता के आधार पर कार्यों का चयन करने और स्वीकृत कार्यों की टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। कहा कि इससे समय से निर्माण कार्यों को पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने पुलिस और उप जिलाधिकारियों को यात्रा पड़ावों पर आवास, पार्किंग, पैदल मार्ग, पेजयल, विद्युत की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। यात्रा पड़ावों पर आवश्यकता के अनुसार पार्किंग निर्माण के लिए भूमि का चयन करने को भी कहा गया।

डीएम तिवारी ने यात्रा में आने वाले यात्रियों के पंजीकरण और ट्रैकिंग की व्यवस्था बनाने, आपदा जैसी स्थिति में भोजन, पेयजल और रेस्क्यू कार्यों के लिए भी योजना तैयार करने की बात कही। उन्होंने यात्रा पड़ावो पर संचार व्यवस्था को देखते हुए सर्विस प्रोवाइडर कम्पनियों से भी संवांद स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। यात्रा के निर्जन पड़ावों पर सामग्री ढुलान के लिए घोड़े खच्चर की व्यवस्था, यात्रा मार्ग से जुड़े वैकल्पिक पैदल और सड़क मार्गों का चयन, यात्रा मार्ग भी विद्यलायों की सूची तैयार करने, यात्रा के दौरान कचरा प्रबंधन की व्यवस्था करने को कहा।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, बदरीनाथ वन प्रभागग के डीएफओ सर्वेश दुबे, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed